राजस्थान भारत का एक प्रान्त है।यहाँ की राजधानी जयपुर है! भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरूस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है। विश्व की पुरातनश्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणीहै,जो कि पर्यटन का केन्द्र है! माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है। पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य,रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं औरभरतपुर केसमीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों केसंरक्षत-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें